Ranchi: जमीन घोटाले समेत कई मामलों की जांच से चर्चा में आये रांची ईडी के डिप्टी डायरेक्टर का कोलकाता तबादला कर दिया गया है. झारखंड में कई चर्चित मामले की जांच कर रहे डिप्टी डायरेक्टर देवव्रत झा ईडी के रांची जोनल ऑफिस में पदस्थापित थे. देवव्रत झा का कोलकाता तबादला कर दिया गया, उनके जगह राकेश कुमार को पदस्थापित किया गया है. रांची स्थित ईडी के जोनल ऑफिस में तैनात देवव्रत झा को प्रोन्नति के बाद रांची जोनल आफिस 1 का प्रभारी बनाया गया था. असिस्टेंट डायरेक्टर से डिप्टी डायरेक्टर रैंक में उनकी प्रोन्नति हुई थी. देवव्रत झा जमीन घोटाले, अवैध खनन समेत कई महत्वपूर्ण कांडों के अनुसंधान से जुड़े रहे हैं.
