Ranchi: रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री बुधवार को शहर के दो प्रमुख आश्रय गृहों खादगड़ा आश्रय गृह तथा रिम्स परिसर स्थित आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य निराश्रित, बेसहारा एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का जायजा लेना था. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने दोनों आश्रय गृहों में रह रहे लोगों से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को सुना. डीसी ने कहा कि “आश्रय गृह समाज के सबसे कमजोर वर्ग के लिए संरक्षण का अंतिम सहारा है. सभी संबंधित विभाग मिलकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सड़क पर न सोने को मजबूर हो.

निरीक्षण के दौरान सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक रवि शंकर मिश्रा, नगर निगम के सहायक प्रशासक निकेश कुमार, सिटी मिशन मैनेजर मणिकांत एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed