Ranchi: रांची के राहे पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार है. गिरफ्तार आरोपी में रोहित सिंह मुण्डा और अमरेश कुमार महतो का नाम शामिल है. दोनो आरोपी राहे थाना क्षेत्र के टोड़ांग का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर तीन बाइक पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि राहे थाना क्षेत्र स्थित ग्राम टोड़ांग के रहने वाले रोहित सिंह मुण्डा व अमरेश कुमार महतो चोरी का बाइक खरीद बिक्री करते है. अभी छापामारी करने पर दोनों के पास से चोरी का बाइक बरामद किया जा सकता है. सूचना पर योजनाबद्ध तरीका से छापामारी कर अमरेश महतो के घर से चोरी का एक बाइक बरामद किया गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि गाँव के रहने वाले रोहित सिंह मुण्डा से बाइक खरीदा है. अमरेश महतो के निशानदेही पर रोहित सिंह मुण्डा के घर पर छापामारी के क्रम में उसके नव निर्माणाधीन मकान से चोरी की बाइक बरामद किया गया. पूछताछ में रोहित सिंह मुण्डा ने दोनो बाइक चोरी का बाताया. जबकि एक बाइक किसी रिश्तेदार का बताया गया. परंतु इनके द्वारा न ही रिश्तेदार से संपर्क कराया गया और न ही कोई कागजात प्रस्तुत किया गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि सिल्ली के रहने वाले गोपाल महतो के साथ मिलकर ये बाइक चोरी कर खरीद बिक्री का काम करते है.