Patna: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभारंभ की घोषणा की. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का मशाल प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने वीडियो संदेश के माध्यम से बिहार के खेल विकास एवं युवाओं के जोश की सराहना की. आयोजन समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी गायन की प्रस्तुति और प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बिहार के गौरवशाली अतीत का वर्णन संगीत के जुगलबंदी के माध्यम से प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि इस वर्ष खेलो इंडिया युथ गेम्स का आयोजन बिहार में किया जा रहा है. और इसके शुभारम्भ की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो संदेश के माध्यम से किया जा रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. इस कार्यक्रम में पधारे केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया का भी अभिनंदन एवं स्वागत करता हूं. इन खेलों में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से आये खिलाडियों का भी स्वागत करता हूँ और उनका अभिनंदन करता हूँ.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब जानते हैं कि केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 से खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. केन्द्र सरकार द्वारा इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन की जिम्मेदारी बिहार को दी गयी है. यह हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन पटना, गया, नालन्दा (राजगीर), भागलपुर एवं बेगूसराय में किया जा रहा है. हाल ही में मैंने पटना, गया एवं राजगीर में खेलों की तैयारियों का जायजा लिया. राज्य सरकार द्वारा पहले से ही खेल सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. और अब केन्द्र सरकार का भी इसमें सहयोग मिल रहा है. जिससे यह काम और तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कम्पलेक्स का निर्माण कराया गया है. जहाँ आज यह कार्यक्रम हो रहा है. सभी स्कूलों एवं अन्य जगहों पर खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. उत्कृष्ट खिलाडियों को मेडल जीतने पर सीधे नौकरी दी जा रही है. इसके तहत अब तक 367 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दे दी गयी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर में खेल अकादमी एवं खेल विश्वविद्यालय का निर्माण कराया गया है. खेलों को और बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2024 में नया खेल विभाग बनाया गया है. बिहार के विकास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है. उनके नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केन्द्र सरकार के गठन के बाद जुलाई 2024 में पेश किये गये बजट में बिहार के लिए विशेष आर्थिक मदद के रूप में सड़क,उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन तथा बाढ़ नियंत्रण आदि के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की गयी है. इस वर्ष फरवरी, 2025 के केन्द्रीय बजट में भी बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता, राष्ट्रीय स्तर के खाद्य प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना एवं पटना आईआईटी के विस्तार की घोषणा की गयी है. साथ ही इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन का जिम्मा बिहार को दिया गया है. इन सभी के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. कार्यक्रम के आयोजन के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूँ. मैं देश के विभिन्न राज्यों से आये सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देता हूँ.
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरूआत के पूर्व पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स मैदान में घूमकर सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया. कार्यक्रम को केन्द्रीय युवा मामले और खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ० मनसुख मांडविया, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने भी संबोधित किया.
