Patna: पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के शताब्दी वर्ष समारोह में राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री शामिल हुए.मंगलवार को सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित बापू सभागार में आयोजित पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) के शताब्दी वर्ष समारोह को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएमसीएच के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मै राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करता हूं और हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. इस अवसर पर उपस्थित राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सह रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सहित सभी अतिथियों का स्वागत करता हूं. आज के इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आप सबको बधाई देता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 फरवरी, 1925 को पीएमसीएच की स्थापना की गई थी. देश में उस समय बहुत कम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल थे. पीएमसीएच का विशेष महत्व रहा है. यहां इलाज के लिए दूसरे राज्य के लोग भी आते थे. हम इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे तो उस समय पीएमसीएच के छात्रों से जो हमारे मित्र हुआ करते थे उनसे मुलाकात होती थी. पीएमसीएच के प्रति हमारा विशेष लगाव है. जब सरकार में नवंबर, 2005 से यहां काम करने का मौका मिला तो हमलोगों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई काम किया. यहां 6 मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल थे. अब 12 मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हो गया है, 14 का निर्माण किया जा रहा है. 8 जगहों पर केन्द्र सरकार निर्माण करा रही है. हमलोगों ने सोच लिया है कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनाएंगे. पीएमसीएच को 5400 बेड का विश्वस्तरीय अस्पताल बनाया जा रहा है. इसके पहले फेज का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है. दूसरे और तीसरे फेज का निर्माण चल रहा है. हम इसके निर्माण कार्य का हमेशा निरीक्षण करते रहते हैं. बाकी अन्य 5 मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों को 2500 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है. आईजीआईएमएस का विस्तारीकरण कर 3000 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है. बिहार के विकास में केंद्र का भी सहयोग मिल रहा है. पीएमसीएच को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने के लिए बहुत तेजी से काम हो रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को बधाई देता हूं कि उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर शताब्दी समारोह की शोभा बढ़ाई और यहां मौजूद लोगों का हौसला बढ़ाया. पीएमसीएच के विकास में राज्य सरकार पूरा सहयोग कर रही है.
