Patna: डॉसर के हाथ में सरकारी पिस्टल देकर नाच रहे पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. पुलिसकर्मी की पहचान कुचायकोट थाना डायल 112 में पदस्थापित सिपाही अमित कुमार एवं अग्निश्मन में पदस्थापित सिपाही अनमोल तिवारी के रूप में की गयी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो मिली. विडियो में दिख रहे एक पुलिस कर्मी द्वारा अपने पैतृक जिला पश्चिमी चम्पारण में छठियार के कार्यक्रम के दौरान अपना सरकारी पिस्टल डॉसर के हाथ में देकर नाच रहे है तथा इनके साथ एक और पुलिस कर्मी भी नाच रहा है. जिसकी पहचान कुचायकोट थाना डायल 112 में पदस्थापित सिपाही 415 अमित कुमार एवं अग्निश्मन में पदस्थापित सिपाही अनमोल तिवारी के रूप में की गयी है. मामला संज्ञान में आने के बाद गोपालगंज एसपी ने सिपाही अमित कुमार को निलबित कर दिया है.
