Patna: खगड़िया के भिखारी घाट में हथियार से साथ पकड़े गए आरोपी ले जा रही पुलिस पर हमला कर दिया गया. इस दौरान वाहन के शीशे तोड़े गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अलौली थाना क्षेत्र में प्रतिनियुक्त डायल-112 (ERV-2) को सूचना मिली की ग्राम भिखारी घाट में एक लडका हथियार लेकर घर में घुस गया है. सूचना पर अलौली थाना में प्रतिनियुक्त डायल-112 (ERV-2) पुलिस सूचक रामनन्दन यादव के घर पहुँची तो देखा कि चुनचुन यादव का हाथ बांधकर उसके पास एक देशी कट्टा रखा हुआ था. पुलिस चुनचुन यादव को अलौली थाना ले जाने के क्रम में आस-पास जूटे स्थानीय लोगों ने गाड़ी के पीछे के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना प्राप्त होते ही अलौली थाना से एएसआई दबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे तो आस-पास जूटे स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करने लगा. मामले के संज्ञान में आने के खगड़िया एसपी के निर्देश पर सदर-2 एसडीपीओ एवं सदर अंचल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में अलौली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर विधि व्यवस्था की स्थित संभाला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed