Patna: पेपर लीक कांड के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्रवार सुबह नालंदा जिले के नगरनौसा गांव का रहने वाले संजीव मुखिया को पटना के सगुना मोड़ के पास स्थित एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया है. पटना पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल संजीव मुखिया से पूछताछ चल रही है. लंबे समय से फरार चल रहे संजीव मुखिया पर बिहार सरकार ने तीन लाख का इनाम घोषित किया था. संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई और राज से पर्दा उठ सकता है. अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. संजीव मुखिया के पीछे आर्थिक अपराध इकाई की टीम काफी दिनों से लगी हुई थी.

कृषि कॉलेज के तकनीकी सहायक का नौकरी करता था संजीव, पत्नी लड़ चुकी है चुनाव

बता दें कि संजीव मुखिया नालंदा में कृषि कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर नौकरी करता था. साल 2016 में बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में संजीव मुखिया का नाम आया था. इसके बाद कई पेपर लीक में उसका नाम जुड़ चुका है. 5 मई 2024 को हुए नीट पेपर लीक के बाद से फरार था. नीट के साथ-साथ कई प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर लीक में संजीव मुखिया आरोपी रह चुका है. नीट पेपर लीक मामले में संजीव मुखिया की खास भूमिका है.
संजीव की पत्नी ममता विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है. संजीव का बेटा शिवकुमार भी पेपर लीक मामले में जेल में बंद है. मई 2024 में झारखंड के देवघर से छह लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इसमें संजीव मुखिया का रिश्तेदार चिंटूको भी पकड़ा गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed