Ranchi: रांची के नामकुम थाना पुलिस ने हाहाप पंचायत के मुखिया पर फायरिंग का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. चरनाबेड़ा के रहने वाले आरोपी शनिचरवा कच्छप मुखिया एकतरफा फैसले और जमीन कब्जाने के वजह से घटना को अंजाम दिलवाया था. पुलिस के अनुसार 23 जनवरी को ग्राम चरनाबेड़ा के निमेश कच्छप द्वारा जान मारने की नियत से पिस्टल से नन्हे कच्छप पर गोली चलाया गया. जिससे उसके गाल में गोली लगी. इस घटना में गाँव के शनिचरवा कच्छप उर्फ लालु के द्वारा जमीन बंटवारे से संतुष्ट नहीं होने के कारण निमेश कच्छप को बुलाकर नन्हे कच्छप पर जानलेवा हमला कराया गया. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना के प्राथमिकी अभियुक्त शनिचरवा कच्छप को गिरफ्तार किया. आरोपी दो भाई है. मुखिया नन्हे कच्छप शनिचरवा कच्छप व उसके भाई डुकमा कच्छप के बीच जमीन बटवारें में डुमरा कच्छप को सिर्फ जमीन दिया गया तथा बुनियाद कटवाया गया. मुखिया नन्हे कच्छप शनिचरवा कच्छप का काफी जमीन जबरदस्ती कब्जा करके भी रखा है. इस बात को लेकर कई बार शनिचरवा कच्छप मुखिया नन्हें कच्छप से बिनती किया कि आप मुझे भी मेरे हिस्से का जमीन दिलवाये एवं मेरे जमीन पर रास्ता बनाकर कब्जा न करें. नन्हें कच्छप द्वारा एकतरफा कार्रवाई किये जाने के कारण जान से मारने के लिए अपने भगीना निमेश कच्छप को सुपारी दिया. 23 जनवरी को निमेश कच्छप नन्हें कच्छप पर जानलेवा हमला किया, जिसमें वे जख्मी हो गये.
