Patna: नालंदा के कछियावों गांव में पुलिस की छापेमारी में तीन घर चार कट्टा समेत अन्य समान बरामद किया है. वही आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में सचिन कुमार, मनीष कुमार और सागर कुमार का नाम शामिल है. तीनों आरोपी नगरनौसा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के पास से 4 देशी कट्टा, 1 गोली, 3 खोखा, 1 तलवार और 2 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.

मिली जानकारी के अनुसार नगरनौसा नगरनौसा थाना पुलिस को बुधवार को आसूचना संकलन एवं छापेमारी के क्रम में गुप्त सूचना मिली कछियावों में तीन व्यक्ति अपने घर में हथियार छुपा कर रखे है. सूचना पर एसडीपीओ हिलसा-01 के नेतृत्व में पुलिस की टीम दल-बल के साथ कछियावों पहुँचकर सचिन कुमार, मनीष कुमार एवं सागर कुमार के घर का बारी-बारी से घेराबंदी कर तलाशी लिया. तलाशी के क्रम में सचिन कुमार के घर में रखे अलमीरा से दो देशी कट्टा, तीन खोखा, एक तलवार, एक मोबाईल, मनीष कुमार के घर के कमरे से थैला में रखे एक देशी कट्टा एवं सागर कुमार के घर के कमरे में रखा अलमीरा से एक देशी कट्टा, एक गोली व मोबाईल बरामद किया गया है. तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में नगरनौसा थाना (कांड संख्या-273/25) में मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed