Ranchi: कोडरमा-गिरिडीह रोड स्थित क्षत्रिय धर्मशाला के नजदीक एक घर में पुलिस छापेमारी कर 15 किग्रा ब्लू स्टोन बरामद किया है. बीते रात इस छापेमारी के दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी बंटी कुमार रजाक कोडरमा थाना क्षेत्र के लोचनपुर का रहने वाला है. पुलिस मौके पर से 15 किग्रा ब्लू स्टोन, क्रेटा कार (RJ45CR 2151), होण्डा कार (JH07H 0050), दो मोबईल, तीन डायरी, वजन मापने की मशीन और एक कॉपी पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रात गुप्त सूचना मिली कि कोडरमा थाना क्षेत्र स्थित कोडरमा-गिरिडीह रोड में क्षत्रिय धर्मशाला के पास राजीव सिंह उर्फ ललन सिंह ने अपने घर में सहयोगी के साथ मिलकर लोकाई के जंगल क्षेत्र से उत्खनित ब्लू स्टोन को राजस्थान भेजने का योजना बना रहा है. सूचना पर कोडरमा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम कार्रवाई करते हुए क्षत्रिय धर्मशाला के समीप राजीव सिंह उर्फ ललन सिंह के घर पे छापामारी किया. छापामारी के दौरान पुलिस बंटी कुमार रजक को गिरफ्तार किया गया. वही 15 किग्रा ब्लू स्टोन ललन सिंह के घर बरामद किया गया। साथ घर में रखे क्रेटा (RJ45CR2151) एवं होण्डा कार (JH07H0050) की जांच करने पर दो डायरी, एक कॉपी एवं दो मोबाईल को जप्त किया गया. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला कि लोकाई गांव के प्रतिबंधित जंगल क्षेत्र से ब्लू स्टोन के खरीद-बिक्री के संबंध में बिचार बिमर्श के लिए ललन सिंह एवं अन्य सहयोगी के साथ अपने घर में इकठ्ठा हुए थे. पुलिस को आता देख सभी अंधेरा का लाभ उठाकर वहाँ से फरार हो गए. साथ ही आरोपी ने बताया कि ललन सिंह उर्फ राजीव सिंह एवं सिकेन्दर दास बरसोतियाबर के नेतृत्व में सभी लोग अवैध उत्खन्न कर ब्लू स्टोन को खरीद कर राजस्थान मे ले जाकर ऊंचे दामों में बेचा जाता है. ब्लू स्टोन कि खरीद-बिक्री का हिसाब बंटी रखता था. इस संबंध में कोडरमा थाना (कांड संख्या-110/25) मामला दर्ज किया गया है.
