Saharsha: सहरसा के पामा घुनसाहा स्थित घर से पुलिस छापेमारी कर तीन हथियार और गोली के साथ आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी वकील राय के निशानदेही पर 3 देशी कट्टा, 2 गोली, 2 खोखा और 1 बिन्डोलिया पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चुना के मद्देनजर अवैध हथियार, अवैध शराब की बरामदगी एवं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पस्तपार थाना पुलिस टीम, सीआईएसएफ एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि पस्तपार थाना क्षेत्र के पामा घुनसाहा वार्ड नं-12 के निवासी वकील राय अपने घर में अवैध हथियार छुपाकर रखे हुए है. सूचना पर पुलिस की टीम आरोपी के घर पहुँचकर घेराबंदी कर तलाशी लेना प्रारंभ किया. तलाशी के क्रम में घर में मौजूद वकील राय को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान घर से 3 देशी कट्टा, 1 गोली, 2 गोली का खोखा एवं 1 बिन्डोलिया बरामद किया गया. इस संबंध में पस्तपार थाना (कांड सं0-104/25) में मामला दर्ज किया गया है. वकील राय का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध पतरघट थाना (कांड सं०-187/18) में आमर्स एक्ट का मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed