Patna: जहानाबाद के बालाटाड़ स्थित घर में पुलिस छापेमारी कर 9.38 लाख नगदी के साथ दो हथियार और 14 गोली बरामद बरामद किया है. आरोपी ड्राईवर का काम करता है. जानकारी के मुताबिक कल्पा थाना पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर अरूण कुमार के घर पर छापामारी करने पहुंची. छापेमारी के दौरान घर से 2 देशी कट्टा, .315 का 14 गोली एवं 9,38,600 रूपया बरामद किया गया. इस संबंध में कल्पा थाना में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
