Ranchi: पलामू पुलिस चुनाव से पूर्व नक्सल ठिकानों से भारी मात्रा में गोली बरामद किया है. यह बरामदगी पीपरा थाना क्षेत्र से हुआ है. घटना की जानकारी देते हुए शुक्रवार को पलामू एसपी रेशमा नरेशन में बताया कि सूचना मिली थी कि पहलदेवा से चेरीधाम जाने वाले मार्ग पर स्थित झरना पहाड़ पीपरा के पास माओवादी संगठन के नक्सली हथियार और गोला-बारूद छिपाए हैं. सूचना पर पुलिस की टीम छापेमारी कर .303 मैगजीन और बोल्ट लगी राइफल, 984 गोली, और स्टील केन बरामद किया गया है. सूचना के अनुसार नितेश यादव उर्फ इरफान, संजय यादव उर्फ गोदराम, इनताज अंसारी उर्फ ठेंगन मिया और अन्य पांच नक्सली किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले को लेकर पीपरा थाना (कांड सं. 50/24) में आर्म्स एक्ट एवं 17 सी.एल.ए. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed