Ranchi: रविवार देर रात जब एसपी जिले के पुलिसिग की हकीकत जानने निकले तो कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. ऑन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारी नदारत मिले. वही रात्रि गश्ती थाना से निकला ही नही था. मामले को लेकर चार पुलिस कर्मी को निलंबित कर लाईन हाजिर कर दिया गया है. वही थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इनमें ओडी ड्यूटी तैनात एएसआई संतोष गोश्वामी, गश्ती दल में तैनात एएसआई शिद्दहो सोरेन, हवलदार रामचंद्र रवानी एवं आरक्षी महेश्वर उरांव का नाम शामिल है. फतेहपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
मामला जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना का है. जानकारी के मुताबिक जामताड़ा एसपी क्षेत्र में रात्रि थाना गश्ती दलों की स्थिति, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था निरीक्षण के क्रम में रात्रि करीब 10.50 बजे फतेहपुर थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान में थाना पर कोई ऑन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर नहीं मिले. तथा फतेहपुर थाना का गस्ती पार्टी भी इतनी रात्रि तक रात्रि गस्ती में थाना से नहीं निकाल था. थाना ओडी ड्यूटी में नहीं पाए जाने तथा क्षेत्र में गश्ती दल के नहीं निकलने के लापरवाही के लिए ओडी ड्यूटी पदाधिकारी एएसआई संतोष गोश्वामी, गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एएसआई शिद्दहो सोरेन, हवलदार रामचंद्र रवानी एवं आरक्षी महेश्वर उरांव के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए निलंबित कर पुलिस केंद्र हाजिर कर दिया गया है. साथ हीं इस लापरवाही के लिए फतेहपुर थाना प्रभारी एसआई कुंदन कुमार वर्मा से अनुशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई.
