Patna: महिला के साथ अभद्रता एवं मारपीट के आरोप में दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है. गोपालगंज एसपी ने टाउन थाना में तैनात मुकेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है. वायरल विडियों पर यह कार्रवाई की गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है, विडियो देखने से पता चला कि एक पुलिस पदाधिकारी के द्वारा एक महिला के साथ अभद्रता एवं मारपीट की जा रही है. पुलिस पदाधिकारी की पहचान नगर थाना में पदस्थापित दरोगा (एसआई) मुकेश कुमार सिंह के रूप में की गयी.
मामलें की जाँच करने पर पता चला कि वीडियो में दिख रहे महिला को तीन दिन पूर्व एक लावारिश बच्चा मिला था. एनडीओ द्वारा बच्चे को महिला से लेकर ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल भेजा दिया गया था. इसलिए बच्चे की माँग को लेकर महिलाओं द्वारा पिछले तीन दिनों से अस्पताल रोड जाम किया जा रहा था, पुलिस पदाधिकारी द्वारा समझाने के क्रम महिला द्वारा दरोगा मुकेश कुमार सिंह पर ईट से हमला किया गया, जिसके कारण गुस्से में आकर महिला के साथ अभद्रता एवं मारपीट की गई. इनका यह आचरण अमर्यादित, कर्तव्य के प्रति मनमानेपन को परिलक्षित करता है. उक्त आरोप में दरोगा मुकेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
