Ranchi: चाईबासा के सारंडा जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है. कुछ समान भी बरामद मिले है. फिलहाल सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. गुरुवार को दोपहर में जराईकेला थाना क्षेत्र के फुलवारी और तेतई गांव के बीच नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुआ है. चाईबासा एसपी ने इसकी पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक जराईकेला थाना क्षेत्र में सुरक्षाबल नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चला रहा था. इसी दौरान मुठभेड़ हुआ है. इस दौरान कई नक्सलियों को गोली भी लगी है. मुठभेड़ के बाद कुछ समान भी बरामद किया गया है. इलाके में सर्च अभियान जारी है.
