Patna: तरैया के पूर्व विधायक के साथ मारपीट के वायरल विडियो मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है. वायरल विडियो का जब सारण पुलिस जांच कराया तो पता चला कि तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका राय के साथ मारपीट का यह विडियो पुराना है. वर्तमान में ऐसी कोई घटना नही हुई है.
पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें यह दिख रहा है कि तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका राय के साथ मारपीट की जा रही है. इस संबंध में सारण पुलिस वायरल वीडियो की तत्काल जांच कराई. जांचोपरांत यह स्पष्ट रूप से पाया गया कि वायरल हो रहा वीडियो पुराना है, वर्तमान समय में ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है. सारण जिला में मतदान की प्रक्रिया पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में चल रही है. पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी पूरी तत्परता, मुस्तैदी एवं सक्रियता के साथ क्षेत्र में तैनात हैं. भ्रामक सूचना फैलाने वाले के उपर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
