Ranchi: छः चक्का गाड़ी में लोड साईकिल जमशेदपुर में उतारकर हजारीबाग में छड़वा डैम के पास अफीम लोड करने की योजना को पुलिस विफल कर दिया है. वही चार आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के संदीप कुमार, मो० जाहिद आलम, चतरा थाना क्षेत्र के लाईन मोहल्ला रहमत चौक के पास रहने वाले मो० सहजाद उर्फ सोनू और पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेनाल थाना क्षेत्र के कनेछ निवासी मंजीत सिंह का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर 2.7 किग्रा अफीम, 3 बाईक, छः चक्का गाड़ी और 4 मोबाइल बरामद किया है.

घटना की जानकारी देते हुए मुख्यालय के वरीय डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार को हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली कि पेलावल ओपी स्थित छड़वा डैम के पास कुछ लोग अफीम की खरीद बिक्री करने वाले हैं. सूचना पर मुख्यालय के वरीय डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम छड़वा डैम के पास छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में देखा गया कि डैम के पास एक छः चक्का गाड़ी (PB10HG 0296) काली मंदिर के पास आकर रुकी हुई है और गाड़ी के पास तीन अन्य बाईक आकर रुकी. तीनों बाईक एवं छः चक्का गाड़ी पर सवार लोग पुलिस को देख कर इधर उधर भागने लगे. भागने के क्रम में चार आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि हम सभी अफीम का कारोबार करते है तथा इस अफीम को छः चक्का गाड़ी के माध्यम से लुधियाना पंजाब ले जाना था. इस सदर्भ में कटकमसांडी (पेलावल थाना काण्ड संख्या-219/25) मे मामला दर्ज किया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed