Patna: मोतिहारी के राजेपुर में पुलिस अपराधी को मुठभेड़ में घायल कर दिया है. हत्या, डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले वांछित अपराधी को मधुबन स्वास्थ्य केद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिये मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया. दर्ज है. मुठभेड़ में जख्मी अपराधी सिकंदर सहनी उर्फ सिकी सहनी पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बनरझूला भगवानपुर का रहने वाला है. पुलिस अपराधी के पास से 2 खोखा, 2 गोली, 1 देशी पिस्टल और बाईक बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी सिकन्दर सहनी उर्फ सिकी सहनी के बारे में सूचना मिली थी कि वह अपने अन्य साथियों के साथ राजेपुर थाना क्षेत्र में आया हुआ है तथा किसी बडी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इनके पास अवैध हथियार भी है. सूचना पर राजेपुर थाना पुलिस एवं एसटीएफ राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुआहा तुरहा टोली महमदपुर सागर जाने वाली सड़क के पास पहुँची. वहां अपराधी अपाची से आते हुए दिखाई दिये जिसे पुलिस द्वारा रूकने का ईशारा किया. तो बाईक सवार दोनो अपराधी पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया. जिससे सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुआ. पुलिस चेतावनी देते हुए आत्मरक्षार्थ नियत्रित फायरिंग किया गया जिसमें कुख्यात अपराधी सिकन्दर सहनी उर्फ सिकी सहनी के दाहिने पैर में एक गोली लगी. जिसे गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक देशी पिस्टल, लोडेड मैगजीन के साथ बिना नंबर का बाईक बरामद किया गया. एक अपराधी भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है. सिकन्दर सहनी उर्फ सिकी सहनी को ईलाज हेतु मधुबन स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ उपचार बाद बेहतर ईलाज के लिये सदर अस्पातल मोतिहारी रेफर किया गया. सिकन्दर सहनी के उपर अन्य जिलो और राज्यों में हत्या, डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट के दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है, जिनमें करीब आधा दर्जन मामलो में ये वांछित है. मोतिहारी कुख्यात अपराधी सिकंदर सहनी उर्फ सिकी सहनी के उपर 25000 ईनाम किया था.
