Patna: लापता व्यक्ति को खोजने में लापरवाही बरतने वाले पानापुर थानाध्यक्ष को सारण एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. 9 दिन बाद लापता व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. आकर्षित लोगों ने सड़क जामकर यातायात बातचीत कर दिया था. इससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई. घटना को लेकर थानाध्यक्ष ससमय कार्रवाई नहीं करने के कारण उनके प्रति आमजनता का अविश्वास एवं आक्रोश को देखते हुए थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के लिए ग्रामीण एसपी ने सारण एसएसपी से अनुशंसा की है. साथ ही एसएसपी ने 7 दिनों के अन्दर उक्त आरोप के संदर्भ में विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण भी थानाध्यक्ष से मांगा है.
क्या है मामला
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र स्थित पकड़ी गाँव निवासी सुरेश सिंह 4 अप्रैल से लापता थे. मामले को लेकर पानापुर थाना (कांड संख्या-120/25) 7 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया. 9 दिन बाद मशरख थाना क्षेत्र में 1 अज्ञात शव बरामद किया गया. इस संदर्भ में मशरख थाना यूडी (कांड संख्या-152/25) 16 अप्रैल को दर्ज किया गया. वही लापता व्यक्ति के परिजनों ने मशरख थाना क्षेत्र में बरामद शव की पहचान सुरेश सिंह के रूप में की. सुरेश सिंह के लापता होने के सूचना के बाद थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम पर कार्रवाई एवं अनुसंधान नहीं करने का आरोप है. तकनीकी जानकारियों को एकत्रित करने तथा मानवीय आसूचना संकलन में पूरी तरह विफल रहने के कारण घटना का उद्दभेदन नहीं हुआ. जिसके कारण आक्रोशित लोगों ने पानापुर थाना क्षेत्र स्थित सड़क को 20 अप्रैल को जाम कर दिया.