Patna: पश्चिमी चंपारण के बगहा में दो पक्षों के बीच विवाद शांत कराने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया. जमीन विवाद को लेकर मिली सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी. जहां पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. लौकरिया थाना क्षेत्र के गोबरहिया गांव में हुए इस हमले में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस संबंध में लौकरिया थाना (काण्ड सं0-20/26) में मामला दरप्ज किया गया है. वही पुलिस कार्रवाई करते हुए दंपत्ति समेत पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में शम्भू राम, बालदेव राम, भाई बासुदेव राम, मोतिलाल राम, पत्नी निशु देवी का नाम शामिल है. सभी लौकरिया थाना क्षेत्र के गोबरहिया का रहने वाला है. अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को करीब 19:05 बजे लौकरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गोबरहिया मे दो पक्षो के आपसी विवाद का सूचना 112 पर प्राप्त हुई. घटनास्थल पर पुलिस बल पहुंचा तथा दोनो पक्षो को समझा बुझाकर थाना पर आवेदन देने के लिए कहा गया. पुनः समय करीब 21:05 थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि दोनो पक्ष पुनः आपस मे झगड़ा करने लगे. तो थानाध्यक्ष के निर्देसानुशार संध्या गश्ती के साथ गोवरहिया पहुंचा दोनों पक्षो को समझाने के दौरान कुछ असमाजिक द्वारा पुलिस बल पर लाठी डंडे से हमला किया गया, जिसमे एक पुलिस कर्मियो को सिर एवं शरीर के अन्य भागो में चोट आई. घायल पुलिसकर्मी को तत्काल उपचार के लिए हरनाटार पीएचसी भेजा गया.
