Patna: मधेपुरा के सपरदह में विवाद के दौरान हथियार लहराने वाले आऱोपी को पुरैनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुरैनी थाना क्षेत्र के सपरदह वार्ड नं-7 के रहने वाले गिरफ्तार अरोपी बलवंत कुमार के पास से एक देशी कट्टा औऱ दो गोली पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार पुरैनी थाना पुलिस को सूचना मिली कि सपरदह में दो पक्षों के बीच झगड़ा-झंझट हो रहा है तथा एक व्यक्ति अपने कमर से कट्टा निकाल कर लहरा रहा है. सूचना पर छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल सपरदह, वार्ड न0-07 निवासी बलवंत कुमार के आवासीय घर का तलाशी लिया. तलाशी के क्रम में उनके अलमारी में रखा एक देशी कट्टा एवं दो गोली बरामद हुआ. वही आरोपी बलवंत कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में पुरैनी थाना (कांड सं0-17/26) में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
