Patna: मधुबनी में पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को सख्त संदेश दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में इस हमले की साजिश रचने वालों और इसे अंजाम देने वालों को चेताते हुए कहा कि उन्हें सजा मिलकर रहेगी. अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. आज बिहार की सरजमीं से मैं पूरी दुनिया से यह कहना चाहता हूं कि भारत इन लोगों की पहचान करेगा, उन्हें ढूंढेगा और हर आतंकी तथा उनकी मदद करने वालों को सजा देगा. हम उन्हें पृथ्वी के अंतिम छोर तक खदेड़ देंगे. इंसाफ मिले, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. इस वक्त दुनिया में जो हमारे साथ खड़ा है, हम उनके शुक्रगुजार हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है. अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है. सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है. इलाजरत लोग जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए भी सरकार हर प्रयास कर रही है. इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया. इनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी, कोई गुजराती था, कोई यहां बिहार का लाल था. आज उन सभी की मृत्यु पर करगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख और आक्रोश एक जैसा है.
21:59:25
ऊर्जा क्षेत्र को प्रधानमंत्री ने 6204.65 करोड़ की दी सौगात
बिहार के ऊर्जा क्षेत्र को गुरुवार एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी में 6204.65 करोड़ रुपए की विभिन्न विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में बिहार को ‘रीवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम’ (आरडीएसएस) के तहत 5030.74 करोड़ रुपए की लागत से विद्युत वितरण प्रणाली को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने की योजना शामिल है. जिससे राज्य में उपभोक्ताओं को अधिक गुणवत्तापूर्ण, सतत और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी. इसके अतिरिक्त पूर्ववर्ती क्षेत्रों में 62 गांवों में आवासीय विद्युतीकरण, 59 नए पावर सब-स्टेशनों के निर्माण तथा पटना विद्युत वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण से संबंधित 1173.91 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया. ये परियोजनाएं राज्य में विद्युत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं, जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा.
ऊर्जा विभाग योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध: विजेंद्र यादव
माननीय ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज बिहार की ऊर्जा यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन है. इन परियोजनाओं के माध्यम से हम न केवल राज्य के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाएंगे. बल्कि हर घर तक गुणवत्ता पूर्ण बिजली पहुंचाने के अपने संकल्प को और मजबूत करेंगे. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार का सहयोग हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ऊर्जा विभाग इन योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हर उपभोक्ता को निर्बाध और भरोसेमंद बिजली सेवा मिल सके.
आरडीएसएस के अंतर्गत विद्युत परियोजनाएं
भारत सरकार की तरफ से वर्ष 2021 में ‘रीवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) प्रारंभ की गई. जिसका उद्देश्य विद्युत् वितरण क्षेत्र का परिचालन दक्ष और वित्तीय रूप से सक्षम बनाते हुए उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्ण और विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना है. इस योजना के तहत हानि कम करने हेतु उचित आधारभूत संरचना के उन्नयनीकरण एवं स्मार्ट मीटरिंग से संबंधित कार्य स्वीकृत किए गए हैं. इस योजना के तहत कार्यान्वयन एजेंसियां राज्य वितरण कंपनियां हैं.
बिहार राज्य में दो विद्युत् वितरण कंपनियां इस योजना के अंतर्गत कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य कर रही हैं. इनमे उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) व दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) शामिल है.
वितरण हानि कम करने के लिए स्वीकृत अधोसंरचना कार्य (फीडर पृथक्करण कार्य सहित)
a) स्वीकृत परियोजनाओं की कुल लागत: ₹ 7081.05 करोड़
b) भारत सरकार से स्वीकृत सहयोग राशि: ₹ 4248.63 करोड़
c) कार्यान्तार्गत जिले: सभी 38 जिले
d) बिहार के सम्पूर्ण उपभोक्ता लाभान्वित होंगे
e) स्वीकृत मुख्य कार्य: HT एवं LT वितरण लाइन, वितरण ट्रांसफॉर्मर, कृषि फीडर पृथक्करण के कार्य, फीडर प्रिथकिअरन के कार्य
f) वर्तमान में 44,206 वितरण ट्रांसफॉर्मर, 85,269 CKM HT और LT लाइन एवं 2,902 CKM फीडर के कार्य किए जा चुके हैं
g) कुल भौतिक प्रगति: 71%
h) लाभ: तकनीकी हानियों और चोरी से होने वाली हानियों में कमी
फीडर पृथक्करण कार्य
a) स्वीकृत परियोजनाओं की कुल लागत: ₹ 2474.30 करोड़
b) भारत सरकार से स्वीकृत सहयोग राशि: ₹ 1484.58 करोड़
c) कार्यान्तार्गत जिले: सभी 38 जिले
d) कुल फीडर की संख्या: 1555 (NBPDCL: 851, SBPDCL: 704)
e) लाभ: उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त आपूर्ति एवं कृषि फीडरों का सौर्यीकरण जिससे कृषकों को दिन के समय विद्युत् आपूर्ति
f) कुल भौतिक प्रगति: 70%
घरों का विद्युतीकरण
a) कुल परियोजना लागत: ₹ 300.53 करोड़
b) भारत सरकार से स्वीकृत सहयोग राशि: ₹ 180.33 करोड़
c) कार्यान्तार्गत जिले: 11 (NBPDCL – 4, SBPDCL – 7)
d) कुल घर: 42,621
e) लाभ: दुर्गम क्षेत्रों में ग्रिड-आधारित विश्वसनीय विद्युत् आपूर्ति
f) ₹ 283 करोड़ के कार्यादेश जारी
नए विद्युत उपकेन्द्र
a) कुल परियोजना लागत: ₹ 2601.12 करोड़
b) भारत सरकार से स्वीकृत सहयोग राशि: ₹ 1560.68 करोड़
c) स्वीकृत उपकेन्द्र: 167 (NBPDCL – 91, SBPDCL – 76)
d) कार्यान्तार्गत जिले: सभी 38 जिले लाभान्वित
e) लाभ: बिहार की वितरण कंपनियों के नेटवर्क को मजबूत एवं आधुनिक बनाना
f) कार्य वर्तमान में निविदा चरण में है
आरडीएसएस के अंतर्गत शिलान्यास एवं कार्य लागत
1. सुपौल, पश्चिम चंपारण, कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, लखीसराय, बांका, और नवादा के 62 दुर्गम गावों में 9179 घरों के विद्युतीकरण कार्य 164 करोड़
2. 59 वियुत सब-स्टेशन के कार्य 716.92 करोड़
3. पटना शहर के PESU क्षेत्र में विद्युत् वितरण प्रणाली का सुद्रिनिकरण एवं आधुनिकरण 292.54 करोड़ कुल कार्य 1,173.91 करोड़
आरडीएसएस के अंतर्गत लोकार्पण एवं कार्य लागत
1. RDSS अंतर्गत वितरण हानि कम करने के लिए कार्य
a) 1,072 फीडरों का पृथक्करण
b) 753 फीडरों का विभाजन
c) 12,244 HVDS ट्रांसफार्मर्स
d) रीकंडक्टरिंग/केबलिंग: 45515.08 कि.मी. ₹ 164 करोड़
2. 59 वियुत सब-स्टेशन के कार्य ₹ 716.92 करोड़
3. पटना शहर के PESU क्षेत्र में विद्युत् वितरण प्रणाली का सुद्रिनिकरण एवं आधुनिकरण ₹ 292.54 करोड़
कुल कार्य ₹ 5030.74 करोड़
हम सब मिलकर बिहार तथा देश को बढायेंगे आगे: मुख्यंमत्री
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आज मधुबनी जिला के झंझारपुर के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के विकास के लिये किये गये कार्यों की तारीफ की और कहा कि बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा.
अपने संबोधन में आज पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के द्वारा बिजली वितरण गैस प्लांट एवं अन्य योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जा रहा है. नई रेल लाइनों का उद्घाटन एवं 3 नई ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ किया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना के 12 लाख लाभार्थियों को आवंटन पत्र दिए जा रहे हैं. इसके अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाख लाभार्थियों को पहली किश्त की राशि दी जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब यह जानते हैं कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. जिसमें कई लोगों की मृत्यु हो गई. जो काफी दुखद है. यह घटना निंदनीय है. हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हम आपके साथ हैं और पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्ववाली केंद्र की सरकार ने बिहार में विकास के कई कार्य किये हैं. जुलाई 2024 में बजट में बिहार के विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क योजना, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा इनके द्वारा की गई. उसके बाद फिर इस फरवरी 2025 के केन्द्रीय बजट में बिहार के मखाना बोर्ड की स्थापना, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता, राष्ट्रीय स्तर के खाद्य प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना एवं पटना आईआईटी के विस्तार की घोषणा की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं धन्यवाद देता हूं कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन का जिम्मा इस बार बिहार को मिला है. हम आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आग्रह करते हैं कि पटना में आकर इसकी शुरुआत करें. हम इनको चिट्ठी भी लिखे हैं और अनुरोध किया है कि आप ही आकर इसकी शुरुआत कर दीजिए. इसकी शुरुआत 4 मई 2025 को होगी. केंद्र सरकार के द्वारा भी काफी सहयोग मिल रहा है. हम सब मिलकर बिहार तथा देश को आगे बढायेंगे.