Ranchi: शारीरिक संबंध बनाने का विरोध पर महिला के पति के हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए पलामू के छतरपुर थाना पुलिस ने मास्टरमाइंड पारा शिक्षक, शूटर समेत चार आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में सत्यदेव विश्वकर्मा, राजवंश परहिया, राजू साव और मंटू कुमार परहिया का नाम शामिल है. तीनों आरोपी छतरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडौली टोला खोगा का रहने वाला है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, एक गोली और दो चाकू पुलिस ने बरामद किया है. महिला स्कूल में रसोईया का काम करती है. पारा शिक्षक सत्यदेव विश्वकर्मा ने हत्या के लिए 40 हजार में शूटर राजवंश परहिया महिला के पति को हत्या का सुपारी दिया गया था.
रविवार को मामले की जानकारी देते हुए पलामू एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ग्राम सिलदाग में कुछ व्यक्ति मिलकर गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे हैं. हत्या के लिए रेकी भी की जा चुकी थी तथा आज या कल घटना को अंजाम देने की तैयारी थी. सूचना के आधार पर छतरपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ग्राम सिलदाग में छापामारी कर 4 अपराधियों को हथियार, गोली एवं चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने पुलिस को बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा एक महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला जा रहा था. महिला द्वारा इसका विरोध किए जाने पर मामले की जानकारी उसके पति को दी गई. जिसके बाद आरोपी और महिला के पति के बीच विवाद भी हुआ. इसी बात को लेकर आरोपी महिला के पति की हत्या की साजिश रची गई. साजिश के तहत उसके घर की रेकी की गई. तथा देशी कट्टा व चाकू की व्यवस्था की गई थी. योजना के अनुसार पहले गोली मारने की थी. इसमें असफल होने पर चाकू से हत्या करने की तैयारी थी. हालांकि घटना से पूर्व ही पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराधियों की साजिश को नाकाम कर दिया. राजवंश परहिया पूर्व में डकैती मामले में जेल जा चुका है.
