Ranchi: लेवी के रकम पहुंचाने और काम बंद करने के धमकी देने वाला पीएलएफआई उग्रवादी को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ निवासी गिरफ्तार उग्रवादी लोकेन्द्र यादव उर्फ नवीन जी उर्फ विकास जी उर्फ राकेश जी के पास से एक मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. लोकेन्द यादव के विरुद्ध पांकी, तरहसी, मनातु और हेरहंज थाना में 9 मामला दर्ज है. लातेहार और पलामू जिले में अपहरण, लुट तथा लेवी वसूलने संबंधित कई मामले में पूर्व में जेल जा चुका है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मई-जून 2025 में ग्राम कटांग में चल रहे सरकारी पुल निर्माण कार्य को रोकने तथा लेवी की रकम वसूलने के लिए पीएलएफआई के विकास जी एवं राकेश जी के नाम से व्हाटसएप एवं कॉल के माध्यम से धमकी मिलने के आरोप में हेरहंज थाना (कांड सं0- 26/25) में मामला दर्ज किया गया था. पूर्व में एक उग्रवादी को जेल भेजा गया था. इसी क्रम में पोरसंम से सिकिद तक तथा मेराल से चाया तक एवं जानी से तासु तक एवं हेरहंज से बरियातु तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य साथ ही अन्य कोयला व्यवसायियों को निरंतर लेवी के रकम पहुँचाने तथा काम बंद करने के धमकी पीएलएफआई के विकास जी एवं राकेश जी के नाम से मिलने की सूचना प्राप्त हो रही थी. मामले को लेकर लातेहार एसपी ने छापामारी दल का गठन किया. छापामारी दल तकनीकी शाखा एवं 35 वाहिनी एसएसबी के सहयोग से रविवार को लोकेन्द्र यादव उर्फ नवीन जी उर्फ विकास जी उर्फ राकेश जी को गिरफ्तार किया गया है.
