Deoghar: देवघर के करनीबाग स्थित पेट्रोल पंप को अस्थायी बस स्टैंड बना देने के मामले में डीसी ने संज्ञान लिया है. मामलों को लेकर नोटिस भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक भारत पेट्रोल पम्प (सारवां रोड करनीबाग) परिसर में प्रतिदिन दस से पन्द्रह बसों के ठहराव एवं परिचालन अस्थायी बस स्टैंड के रूप में उपयोग किया जा रहा है. मामले को लेकर डीसी संज्ञान में लेते हुए ब-जरिये नोटिस किया गया है. बता दे कि पेट्रोल पंप से लगातार बसों का संचालन किया जा रहा है. जबकि पेट्रोलपंप से सटे निर्मित रेसिडेन्सी कैम्पस है. जिसमें हजारों की संख्या में एक जगह आमजन का स्थायी आवासन है.
