Patna: पटना पुलिस का वांछित अपराधी को एसटीएफ ने कोलकाता के टेंगरा से गिरफ्तार किया है. फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के खलीलपुरा निवासी आरोपी मोहम्मद नौशाद आलम उर्फ नौशाद मल्लिक पटना जिला के फुलवारीशरीफ थाना (कांड संख्या-779/25) में दर्ज मामले में फरार चल रहा था. एसटीएफ की विशेष टीम आर्म्स एक्ट का वांछित कुख्यात अपराधी मोहम्मद नौशाद आलम उर्फ नौशाद मल्लिक बंगाल के कोलकाता टेंगरा थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया.
बता दे कि 19 मई को फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के निवासी सैयद अरवार आलम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में नौशाद आलम शामिल था. अपराधी के विरुद्ध पटना जिला के फुलवारीशरीफ थाना में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के 9 मामले दर्ज है.
