Ranchi: पारा टीचर मुकरु देवगम हत्याकांड का खुलासा करते हुए चाईबासा के टोन्टो थाना पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है.  पुरनापानी बाजार टॉड में सप्ताहिक बाजार में हड़िया पीने को लेकर लड़ाई के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार आरोपी में सोमा सुन्डी, सीनू गीड़ और मंगल कारोवा का नाम शामिल है. तीनों आरोपी टोन्टो थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी के निशानदेही पर खून लगा पत्थर, लकड़ी का डंडा, खुन लगा कंकड़ मिट्टी और आरोपी का कपड़ा पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को ग्रामीण मुण्डा पुरनापानी ने सूचना दिया कि टोन्टो थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम पुरनापानी बाजार टाँड के पास अज्ञात आरोपी ने पारा टीचर मुकरु देबंगम की हत्या पत्थर से कुचकर एवं लाठी डंडे से मारकर कर दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद आऱोपी जंगल के बीहड़ इलाकों में भागे फिर रहा था. वही सूचना पर चाईबासा एसपी के आदेश पर जगन्नाथपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. गठित टीम तकनीकी शाखा के सहयोग से ग्राम केजरा से तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के स्वीकारोक्ती बयान के आधार पर घटना के समय पहने हुए कपड़े बरामद किया गया. अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आया कि मृतक मुकरु देवगन सुन्डी सुरनियों में पारा टीचर था और सप्ताहिक बाजार करने पुरनापानी बाजार टॉड में पहुंचा था जहाँ आरोपी ने हड़िया या रासी पीने को लेकर लड़ाई किया तथा तीनों आरोपी ने मिलकर पत्थर एवं डंडे से मुकरु देवगम की निर्मम रूप से हत्या कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed