Ranchi: जामताड़ा के जसायडीह स्थित पलास जंगल पुलिस छापेमारी कर दो साईबर अपराधी को दबोच लिया है. वही मौके पर से 1,37,500 रुपया नगद, 6 मोबाईल, 6 सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 2 आधार कार्ड और 2 बाइक जप्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में प्रतुम कापडी और मिठुन कापड़ी का नाम शामिल है. दोनो करमाटाँड थाना क्षेत्र के पिण्डारी का रहने वाला है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जामताड़ा एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर करमाटाँड थाना क्षेत्र के ग्राम जसायडीह स्थित पलास जंगल के पास छापामारी कर साईबर अपराध करते हुए दोनो को पकड़ा गया. इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताडा साईबर अपराध थाना (कांड संख्या 55/25) में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी PNB एवं अन्य बैंकों के CREDIT/DEBIT CARD बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करता था.
