Ranchi: पलामू आईजी, चाइबासा एसपी समेत राज्य के 40 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जाएगा. मंगलवार को गृह विभाग ने सूची जारी कर दी है. विशिष्ट सेवा के लिए राज्यपाल पदक, वीरता के लिए मुख्यमंत्री पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. विशेष शाखा के आईजी प्रभात कुमार समेत तीन को विशिष्ट सेवा के लिए राज्यपाल पदक, आईजी मानवाधिकार नरेंद्र सिंह, चाइबासा एसपी राकेश रंजन समेत छह पुलिस अधिकारी व कर्मी को वीरता के लिए मुख्यमंत्री पदक और पलामू रेंज के आईजी सुनील भास्कर समेत 31 पुलिस अधिकारी और कर्मी को सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक मिलेगा.

इन 40 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को मिलेगा पदक

विशिष्ट सेवा के लिए राज्यपाल पदक के लिए आईजी प्रभात कुमार, एएसआई श्याम कुमार और एएसआई नौशाद अली को चुना गया है.
वीरता के लिए मुख्यमंत्री पदक के लिए आईपीएस नरेंद्र कुमार सिंह, आईपीएस राकेश रंजन, डीएसपी प्रकाश सोए, एसआई शंकर कुशवाहा, एसआई राजबल्लभ कुमार और एसआई शिवलाल गुप्ता को चुना गया है.
सराहनीय सेवा पुलिस पदक के लिए आईजी सुनील भास्कर, एसपी विमल कुमार, एएसपी दीपक कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार, डीएसपी मनोज कुमार, इंस्पेक्टर लव कुमार, विनोद कुमार, दीपक कुमार, रमाशंकर सिंह, विनय सिंह, एसआई अमीर तांती, नन्द कुमार भगत, जोएस पीटर खलखो, एएसआई समीर कुजूर, जॉनसन कुजूर, हवलदार अमित प्रधान, संजय कुमार, नीतीश कुमार, यदु प्रधान, अमित कुमार, रणजीत सिंह, सुरेश रजक, सरिता कुमारी, सिपाही रितेश थापा, सिकंदर हजाम, रंजीत राणा, कालेप हांसदा, वीरेंद्र पासवा, इरफान अंसारी, रागनी सिंह को चुना गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed