Ranchi: पड़हा राजा सोमा मुण्डा हत्याकांड का खुलासा करते हुए खूंटी पुलिस ने सात आऱोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि शूटर अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. जिसकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी में खूंटी थाना क्षेत्र के जियारप्पा निवासी बाहा मुण्डा, देवा पाहन, अनिश मुण्डा उर्फ सुकरा, रविया पाहन उर्फ रवि, रमेश्वर संगा उर्फ रमेश, जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बिकुवादाग निवासी पंकज कुमार शर्मा उर्फ पंडित और रांची जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पालकोट हाउस के रहने वाले देवव्रत नाथ शाहदेव का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 7 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
मामले की जानकारी देते हुए खूंटी एसपी ने बताया कि 7 जनवरी को खूंटी थाना क्षेत्र के ग्राम- जमुवादाग तालाब के समीप पड़हा राजा सोमा मुण्डा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया गया. इस संदर्भ में खूँटी थाना (काण्ड सं0-03/26) में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए तोरपा एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए मामले संलिप्त 7 आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. साथ ही बताया कि जमीन विवाद के कारण सोमा मुंडा की हत्या को अंजाम दिया गया है. अन्य आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. देवव्रत नाथ शाहदेव का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध कांके थाना में मामला दर्ज है.
