Ranchi: पलामू के रेडमा चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर कार सवार के पास से शहर थाना पुलिस ने अफीम बरामद किया है. वही कार सवार आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी अभिषेक कुमार चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ शाहपुर का रहने वाला है. पुलिस मौके पर से 6.523 किग्रा अफीम, मोबाइल और मारूति बलेनो कार (JH01F Y 5271) बरामद किया है.
मामले की जानकारी देते हुए पलामू एसपी ने गुरुवार को बताया कि रात करीब 2 बजे गुप्त सूचना मिली कि एक कार से एक युवक अफीम लेकर डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा है. सूचना पर थाना से एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम रेडमा चौक से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान मारूति बलेनो कार ( JH01F Y 5271) संदिग्ध प्रतीत हुई, जिसे पुलिस टीम ने रोककर जांच किया. तलाशी के क्रम में कार में रखे बैग से 6.523 किग्रा अफीम बरामद किया गया. इस संबंध में शहर थाना (कांड संख्या-494/2025) में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी अभिषेक कुमार इस मामले के अतिरिक्त पश्चिम बंगाल के बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के राजारहाट थाना (कांड संख्या-81/2025) में भी वांछित है.
