Patna: ऑपरेशन मुस्कान ने 21 लाख 112 मोबाईल फोन मालिकों को लौटाए गए. गुरुवार को मोतिहारी एसपी ने वास्तविक मालिकों को सौप दिया. मोतिहारी जिला में खोये और चोरी हुए मोबाईल बरामदगी के आलोक में एसपी ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत एक विशेष टीम का गठन किया. गठित टीम को खोये, चोरी हुए मोबाईल की बरामदगी के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया. एसपी के निर्देश पर विशेष टीम तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर 112 मोबाईल बरामद किया गया. बरामद मोबाईल का अनुमानित कीमत 21 लाख बताया गया है. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बरामद मोबाईल को उनके वास्तविक स्वामी को सुपुर्द किया. मोबाईल धारको में 31 विद्यार्थी, 6 गृहिणी, 8 किसान, 8 सरकारी नौकरी, 17 व्यवसाय एवं 42 अन्य शामिल है.
मोतिहारी पुलिस “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत अबतक 18वां चरणों में 1739 मोबाईल फोन मालिकों को सौपा है. जिसका कीमत 3 करोड़ 38 लाख 61 हजार रूपये है. मोतिहारी पुलिस की तरफ से यह मुहिम जारी रहेगा.
