Ranchi: कोडरमा के मिटको कॉलोनी स्थित किराए के मकान में चल रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का तिलैया थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार आरोपी में धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र के समीर आलम, प्रिंस कुमार, बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के रौनक कुमार, आरा जिले के मीरगंज निवासी अमित कुमार, पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के रामपुर दिगरा जितेन्द्र कुमार सिंह,
कांचकला थाना क्षेत्र के सादिकपुर पश्चिम दरवाजा के नजदीक रहने वाले कुणाल सिंह, समस्तीपुर जिले के महूदीनगर थाना क्षेत्र के मनीष कुमार, गया जिले के
टनकुपा थाना क्षेत्र के चोमार निवासी कुलेनद्र कुमार और भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के आरा चौक निवासी विक्की कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर विभिन्न कंम्पनी के 22 मोबाइल, विभिन्न बैंक के 25 एटीएम, 11 चेकबुक, 16 खात, 2 लैपटॉप, बंधन बैंक के 2 स्कैनर, एक स्वैप मशीन और दो ऑनलाईन सट्टेबाजी का हिसाब लिखा दो डायरी पुलिस ने बरामद किया है.
फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक में खोलवाया खाता
शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी ने बताया कि बीती रात गुप्त सूचना मिली कि तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत मिटको कॉलोनी स्थित किराए के मकान में ऑनलाइन सट्टेबाजी का धंधा चल रहा है. सूचना पर तिलैया थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम मिटको कॉलोनी स्थित किराए के मकान में छापामारी कर 9 लोगो को गिरफ्तार किया गया. आरोपी से पुछताछ एवं जांच करने पर पता चला कि इनलोगों द्वारा रेड्डी ऐप के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, केसिनो खेलते एवं खिलवाते है. साथ ही 11एक्सप्ले तथा क्रिकबेट 99 के आईडी के माध्यम से गेम खेलने वाले इच्छुक व्यक्ति का यूजर आईडी एवं पासवार्ड बनाकर उपलब्ध कराया जाता हैं. और उससे अपने पास मौजुद भिन्न भिन्न खाता पर पैसा मंगवा कर पैसे के एवज में ऑनलाईन क्वाईन उसके आईडी पर उपलब्ध कराता है. गेम खेलने वाला व्यक्ति अपने आईडी पर प्राप्त क्वाईन के माध्यम से गेम खेलता है. जीत की स्थिति में उन्हें ऑनलाइन मोड़ में राशि ट्रांसफर की जाती हैं. साथ ही पता चला कि जिसके नाम से भिन्न भिन्न बैंक का पासबुक, चेक बुक, एटीएम उपलब्ध है. वह फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक में खाता खोलवाया है. जबतक बैंक को फर्जीवाड़े का पता चलता तबतक बैंक से पैसा निकासी कर लेते है. बैंक खाता में ट्रजेक्शन देखकर बन्द कर देता है.
इस संबंध में तिलैया थाना (कांड संख्या173/25) मामला दर्ज कर आरोपी को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
