Ranchi: रांची के शालीमार बाजार में कुत्ते को बांधकर पीट-पीटकर मारने वाला एक आरोपी को धुर्वा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही दो बालक निरुद्ध किया गया है. गिरफ्तार आरोपी दिपू सिंह धुर्वा थाना क्षेत्र के ही मौसीबारी जगरनाथपुर का रहने वाला है. आरोपी के विरुद्ध चुटिया निवासी सलोनी श्रीवास्तव ने धुर्वा थाना में मामला दर्ज किया गया था. जिसमें बताया गया था कि 19 जनवरी को सोशल मिडिया में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोगों के द्वारा धुर्वा थाना क्षेत्र के शालीमार बाजार में एक कुत्ते को बाँधकर ईंट व डंडे से पीट-पीट कर मार डाला गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया. मृत कुत्ता को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अन्य आरोपी के विरुद्ध छापामारी की जा रही है.
