Ranchi: गोड्डा के शीतल में कट्टा बेचने पहुंचे एक आरोपी को महगामा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी संजय कुमार दास महगामा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और बाइक (JH 17AA 9224) पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम शीतल में अवैध हथियार कुछ लोग बेचने के फिराक में है. सूचना पर महागामा थाना का गस्ती दल शीतल गांव के निर्माणाधीन पानी टंकी के पास कच्ची सड़क पर पहुँची. पुलिस गाड़ी को देख कर कुछ लोग भागने लगे. मौके पर मौजूद सशस्त्र बल के सहयोग से संजय कुमार को पकड़ा गया. आरोपी के बाइक को चेक करने पर डिक्की से एक लोडेट देशी कट्टा बरामद किया गया. आरोपी ने अपने स्वीकारोक्ती बयान में घटना में अपनी संलिप्ता की. वही अन्य फरार अपराधियों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है.
