Ranchi: शहीद दिवस के अवसर पर रांची स्थित पुलिस मुख्यालय में वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई. गुरुवार को पुलिस मुख्यालय परिसर में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी और सम्मान के लिए शहीद वीर सपूतों के सम्मान में शहीद दिवस के अवसर पर एडीजी प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण सुमन गुप्ता की उपस्थिति में पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व कर्मी 2 मिनट का मौन रखकर शहीद हुए वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
