Ranchi: झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम एवं 16 नवंबर को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दृष्टिगत विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए रांची डीसी मंजुनाथ भजन्त्री एवं एसएसपी राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से मैदान का निरीक्षण किया तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं बलों की संयुक्त ब्रीफिंग की. इस दौरान डीडीसी सौरभ भुवनिया, सिटी एसपी पारस राणा, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, ट्रैफ़िक ट्रैफिक राकेश सिंह, एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार एवं जिला के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
इस दौरान सुरक्षा घेरा कार्यक्रम स्थल पर आंतरिक, मध्य एवं बाहरी तीन स्तरों पर सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे.. ड्रोन सर्विलांस, सीसीटीवी मॉनिटरिंग एवं क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT)की तैनाती सुनिश्चित की गई. पार्किंग एवं यातायात प्रबंधन को लेकर निर्देश दिए गए. विशिष्ट वीआईपी/वीवीआईपी पार्किंग एवं सामान्य दर्शकों की व्यवस्था को लेकर निर्देश. ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार, सभी चौराहों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस तैनात करने के निर्देश दिए गए. आपातकालीन व्यवस्था फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, मेडिकल टीम स्टैंडबाई व्यवस्था करने, मंच एवं दर्शक दीर्घा सुरक्षा को लेकर मेटल डिटेक्टर, डीएफएमडी, हैंड हेल्ड डिटेक्टर के माध्यम से प्रवेश का निर्देश, महिला पुलिस बल द्वारा महिला दर्शकों की तलाशी के लिए, प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग एवं आइडेंटिटी कार्ड चेकिंग अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए. डीसी भजन्त्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस झारखण्ड की अस्मिता का प्रतीक है.
