Ranchi: रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर मंगलवार को रांची जिले के सभी अंचलों में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य आम जनता की शिकायतों एवं आवेदनों का त्वरित और पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित करना था, ताकि लोगों को सरकारी कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ें. डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने पूर्व में सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया था कि वे प्रत्येक सप्ताह जनता दरबार का आयोजन कर आम नागरिकों की समस्याओं को सुनें तथा जिन मामलों का निपटारा तत्काल संभव हो, उनका उसी समय निष्पादन करें. उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया था कि राजस्व संबंधी मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए, ताकि मामलों का मौके पर निपटारा किया जा सके. जनता दरबारों में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. कई शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया, जिससे उपस्थित आवेदकों में संतोष का भाव देखा गया.

विभिन्न अंचलों में हुए प्रमुख निष्पादन

सोनाहातू अंचल में बुसूडीह की रहनेवाली कविता देवी एवं कलेवर सिंह मुण्डा को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. विजय कोइरी को जाति प्रमाण पत्र तत्काल जारी किया गया. कई अन्य राजस्व मामलों में सुनवाई कर निष्पादन की दिशा में कार्यवाही की गई. अनगड़ा अंचल में हेसल ग्राम निवासी जितेन्द्र सिंह की तीन डिसिमल भूमि का दाखिल-खारिज किया गया. बिरसा बेदिया की रसीद नहीं कटने की समस्या का समाधान जनता दरबार में किया गया. जयराम महली के पंजी-II में सुधार से संबंधित आवेदन का त्वरित निष्पादन हुआ। साथ ही अन्य लंबित राजस्व मामलों में अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. माण्डर अंचल में दिलेश्वर पाहन के पंजी-II सुधार संबंधी आवेदन का मौके पर ही निष्पादन किया गया. अनुज कुजूर को जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया.  तेतरी उरांव का पेंशन स्वीकृत किया गया. अंचल अधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों की सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण का निर्देश दिया गया. बड़गाई अंचल में अनवर आलम की जमीन की लगान रसीद निर्गत की गई. सुषमा रानी एवं सुभाष कुमार के नामांतरण तथा लगान रसीद संबंधी आवेदनों का तत्काल निष्पादन किया गया. अन्य राजस्व एवं प्रमाण पत्र से जुड़े आवेदनों की जांच कर निराकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई.

लोगों में उत्साह और संतोष

जनता दरबार में उपस्थित आवेदकों ने जिला प्रशासन के इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि जनता दरबार के माध्यम से समस्याओं का समाधान सरल और शीघ्र हो रहा है। राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, प्रमाण पत्र निर्गत, दाखिल-खारिज, नामांतरण आदि से जुड़ी शिकायतें मौके पर सुनी गईं और तत्काल कार्रवाई की गई.

जनता दरबार लोगों की सुविधा के लिए एक प्रभावी माध्यम-डीसी

डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार, जनता से सीधे संवाद और सेवा का सबसे सशक्त माध्यम है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर भटकने को मजबूर न हो. अधिकारी, कर्मी सेवा भाव से कार्य करें. उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन जनता के प्रत्येक उचित मामले में त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. अन्य अंचलों में भी पारिवारिक सदस्यता, तत्काल जाति,आय, आवासीय,आचरण प्रमाण पत्र एवं राजस्व संबंधी मामलों का निष्पादन किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed