Ranchi: पलामू के जोनल आईजी सुनील भाष्कर के निर्देश पर तीनों जिलों में विशेष अभियान चलाया गया. कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पलामू जोन में विशेष अभियान चलाया गया. गिरफ्तारी वारंटी, फरारी वारंटी, स्थाई वारंटी, गुण्डा, निगरानी बदमाश के साथ अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ करते हुए यह कार्रवाई की गई है.
पलामू, गढ़वा और लातेहार के 68 थाना क्षेत्र में चलाये गए अभियान में 88 वारंटी, फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इनमे पलामू जिले में 38, गढ़वा जिले में 39 और लातेहार जिले में 11 अपराधी शामिल है. इन अपराधियों पर हत्या, आर्म्स एक्ट, चोरी, लूट, और रंगदारी जैसे गंभीर आरोप थे. 170 वारंट का निष्पादन किया गया. 6 कुर्की जब्ती के साथ संगठित गिरोह के 15 अपराधी का भौतिक सत्यापन किया गया.
