Ranchi: धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर सोमवार को पूरे शहर में ट्रैफिक पुलिस सघन जांच अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व यातायात डीएसपी अरविन्द सिंह ने किया. अभियान के दौरान शहर के हीरापुर, कोर्ट मोड़, सिटी सेंटर, स्टील गेट, रणधीर वर्मा चौक, बरटांड, बैंक मोड़ सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नो-पार्किंग में खड़े सैकड़ों वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. ऑटो टोटो और कार समेत कई वाहनों का मौके पर ही चालान काटा गया, जबकि कुछ वाहनों को जब्त कर थाना भेजा गया. ट्रैफिक पुलिस ने चार पहिया वाहनों के दस्तावेजों की गहन जांच भी की. आवश्यक कागजात प्रस्तुत न कर पाने वाले वाहन मालिकों पर जुर्माना लगाया गया.
डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने और यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारु रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे सड़क किनारे नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा न करें, यातायात व सड़क सुरक्षा के सभी निर्देशों का पालन करें और शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने में सहयोग दें.
