Ranchi: लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में ओपन जिम का प्रस्ताव भेजा गया है. इलाके में बच्चे, युवाओं और महिलाओं को शारीरिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में विधायक रामचंद्र सिंह ने सराहनीय पहल करते हुए यह प्रस्ताव भेजा है. स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने प्रखंड के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर ओपन जिम की स्थापना को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को अनुशंसा पत्र भेजा है. अनुशंसा पत्र में बाजार मध्य विद्यालय, हाई स्कूल परिसर, सुभाष पार्क, रेलवे क्लब, गढ़वाटॉड खेल मैदान, मंगरा एवं सरईडीह उच्च विद्यालय परिसर सहित अन्य चिन्हित स्थलों पर ओपन जिम लगाने का प्रस्ताव दिया गया है. प्रस्ताव पर सहमति के बाद आगे की प्रकिया शुरु होगी.
