Patna: जेल में बंद कैदियों के मानसिक स्वाथ्य को बेहतर करने और उनके अंदर के तनाव को कम करने के लिए पटना के बेऊर जेल सहित बिहार की पांच जेलों में मंगलवार को खेल शिविर आयोजित किया गया. यह आयोजन इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की पहल “परिवर्तन-कारा से गौरव तक” के अंतर्गत किया गया. आईओसीएल भारत के जेलों में बंद बंदियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रख कर खेल से जुड़ी गतिविधिया आयोजित कर रहा है. इसी कड़ी में बिहार राज्य की कुल पांच सेंट्रल जेलों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इस खेल शिविर के अंतर्गत आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर, पटना में संसीमित पुरुष एवं महिला बंदियों के लिए यह आयोजन किया गया. इसके प्रथम चरण में 40 पुरुष बंदियों को वॉलीवॉल एवं चेस तथा 11 महिला बंदियों को चेस का प्रशिक्षण देना प्रारंभ किया गया है. इसका मकसद कारा में संसीमित बंदियों को खेलो से जोड़ना है. कोशिश की जा रही है कि ये बंदी जब जेल से बाहर निकले तब अपने इस हुनर से समाज में पहचान बनाएं.
बेऊर जेल में मंगलवार को हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गृह विभाग के सचिव-सह-जेल आईजी संजीव कुमार चौधरी, कार्यकारी व राज्य प्रमुख कमलेश राय, आईओसीएल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) राकेश रौशन, मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन सीएमप्र) रौशन मिंज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
