Ranchi: रांची मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर मंगलवार को रांची जिले के समस्त अंचलों में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम जनता की शिकायतों एवं आवेदनों का त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करना रहा, ताकि नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें. डीसी ने पूर्व में सभी अंचल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि प्रत्येक सप्ताह जनता दरबार का नियमित आयोजन किया जाए, जिसमें आम नागरिकों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना जाए तथा जिन मामलों का निपटारा तत्काल संभव हो, उनका मौके पर ही समाधान किया जाए. विशेष रूप से राजस्व संबंधी मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रखने के निर्देश दिए गए थे, जिससे मौके पर ही निर्णय लिया जा सके.
जनता दरबारों में बड़ी संख्या में लोग अपनी-अपनी शिकायतें एवं आवेदन लेकर पहुंचे. कई मामलों का तत्काल समाधान किया गया, जिससे उपस्थित आवेदकों में संतोष का भाव स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ. यह आयोजन प्रशासन की जन-केन्द्रित कार्यशैली का जीवंत उदाहरण रहा. जिला प्रशासन, रांची जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कटिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार के जनता दरबारों का आयोजन निरंतर जारी रहेगा.
विभिन्न अंचलों में हुए प्रमुख निष्पादन
सोनहातु अंचल में शक्तिपद महतो का ऑनलाइन पंजी 2 में जाति सुधार किया गया. दीपक कुमार प्रामाणिक का तत्काल जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. बेड़ो अंचल कार्यालय दाखिल खारिज – 18, सीमांकन – 05, पंजी 2 सूधार – 05, लगान निर्गत – 03, तत्काल आवेदन – 08, आवासीय प्रमाण पत्र – 28, जाति प्रमाण पत्र – 22, आय प्रमाण पत्र – 30, पारिवारिक सदस्यता – 10, किसान क्रेडिट कार्ड सत्यापन – 15, निष्पादित आवेदन की कुल संख्या- 144, अंचल कार्यालय अनगड़ा में यूनुस अंसारी, आत्मा राम मेहता का दाखिल खारिज किया गया. सीता कुमारी के जमीन का पंजी 2 में सुधार किया गया. अंचल कार्यालय खलारी में तत्काल आवेदन – 02, आवासीय प्रमाण पत्र – 04, जाति प्रमाण पत्र – 03, आय प्रमाण पत्र – 06, आचरण प्रमाण पत्र – 03 निष्पादित आवेदन की कुल संख्या- 18. अंचल कार्यालय चान्हो मिथिलेश कुमार साहू के जमीन का पंजी 2 में सुधार किया गया. अंचल कार्यालय नगड़ी सात्विक मिश्रा के जमीन का दाखिल खारिज किया गया. अंचल कार्यालय अनगड़ा सरुफ खान के जमीन का नया जमाबंदी कायम किया गया. अंचल कार्यालय ईटकी आवासीय प्रमाण-पत्र-06, जाति प्रमाण-पत्र- 10, आय प्रमाण-पत्र-06, पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र-02, KCC प्रमाण पत्र-01, परमिशन- 04, पंजी-2 सुधार- 03, दाखिल खारिज- 01 निष्पादित आवेदनों की कुल संख्या- 33. अंचल कार्यालय चान्हो निष्पादित आवेदन (दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र)- 6, पंजी ii सुधार- 1, पारिवारिक सदस्यता- 7, आवासीय प्रमाण-पत्र- 35, जाति प्रमाण-पत्र- 34, आय प्रमाण-पत्र- 10, तत्काल आवेदन- 4, निष्पादित आवेदन की क्रमवार संख्या- 10, निष्पादित आवेदनों की कुल संख्या कुल संख्या – 97. अंचल कार्यालय अनगड़ा दाखिल ख़ारिज -11, आवासीय प्रमाण पत्र-16, जाति प्रमाण पत्र-22, आय प्रमाण पत्र-17, पंजी 2 सुधार – 11, परमिशन- 4, आपदा- 19, पारिवारिक सदस्यता- 2 निष्पादित आवेदन की कुल संख्या- 102. अंचल कार्यालय अरगोड़ा सुधार सम्बंधित कुल संख्या- 06, पारिवारिक सूचि से सम्बन्धित कुल संख्या – 15, दाखिल-खारिज- 07, वृद्धा,विधवा व विकलांग पेंशन के कुल 20 आवेदनों की स्वीकृति आज दी गई है. तत्काल जाति आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र कुल -26, नक़ल से सम्बंधित प्रतिवेदन -08, गंभीर बीमारी से सम्बंधित आय प्रमाण पत्र – 02, कुल निष्पादित संख्या- 156. अंचल कार्यालय सिल्ली निष्पादित आवेदन-57, पारिवारिक सदस्यता -06, तत्काल जाति,आय, आवासीय-06, आचरण पत्र-02, आवासीय प्रमाण पत्र-11, जाति प्रमाण पत्र-12, आय प्रमाण पत्र-17, नकल-03 कुल निष्पादित आवेदन की संख्या-57. अंचल कार्यालय रातू दाखिल ख़ारिज-23, पारिवारिक सदस्यता -2, ऑनलाइन पंजी 2 सुधार -13, जाति प्रमाण पत्र सत्यापन -01, परमिशन(46)-01, नकल -01 कुल निष्पादित मामले-41. अंचल कार्यालय नगडी दाखिल खारिज-3, पंजी 2 सूधार – 3, पारिवारीक सदत्यता प्रमाण पत्र -1, आवासीय प्रमाण पत्र-20, जाति प्रमाण पत्र- 36, आय प्रमाण पत्र- 31 निष्पादित आवेदन की कुल संख्या- 94
अंचल अधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों की सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण का निर्देश दिया गया. राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, प्रमाण पत्र निर्गत, दाखिल-खारिज, नामांतरण आदि से जुड़ी शिकायतें मौके पर सुनी गईं और तत्काल कार्रवाई की गई. जनता दरबार में उपस्थित आवेदकों ने जिला प्रशासन के इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि जनता दरबार के माध्यम से समस्याओं का समाधान सरल और शीघ्र हो रहा है. राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, प्रमाण पत्र निर्गत, दाखिल-खारिज, नामांतरण आदि से जुड़ी शिकायतें मौके पर सुनी गईं और तत्काल कार्रवाई की गई.
जनता दरबार, जनता से सीधे संवाद और सेवा का सबसे सशक्त माध्यम – डीसी
डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार, जनता से सीधे संवाद और सेवा का सबसे सशक्त माध्यम है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर भटकने को मजबूर न हो. अधिकारी/कर्मी सेवा भाव से कार्य करें. उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन जनता के प्रत्येक उचित मामले में त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. अन्य अंचलों में भी पारिवारिक सदस्यता, तत्काल जाति,आय, आवासीय,आचरण प्रमाण पत्र एवं राजस्व संबंधी मामलों का निष्पादन किया गया.
