
Ranchi: गणतंत्र दिवस पर झारखंड के 12 पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को सराहनीय सेवा के लिये पुलिस पदक मिलेगा. झारखण्ड में उग्रवादी संगठन, संगठित अपराधिक गिरोह व अन्य अपराध पर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. झारखण्ड पुलिस द्वारा किए गये सराहनीय कार्य के लिए गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा झारखण्ड पुलिस के 12 पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को सम्मानित किया गया है.
सराहनीय सेवा के लिए इनको मिलेगा पुलिस पदक
डॉ० मईकलराज एस आईजी बोकारो प्रक्षेत्र
अन्नेपु विजयालक्ष्मी आईजी प्रशिक्षण
नीरज कुमार डीएसपी तकनीकी शाखा (एसआईबी)
अरुण कुमार इंस्पेक्टर
अरविन्द कुमार पालित एसआई
वशिष्ठ कुंवर एएसआई
संजीव कुमार झा एएसआई
विजय कुमार एएसआई
मो. इकबाल, हवलदार
बिन्दरे मुंडरी, हवलदार
मानती खलखो, महिला आरक्षी
प्रभा देवी, महिला आरक्षी
