Ranchi: झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ को लेकर 11 नवंबर से राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. रजत जयंती समारोह का मुख्य कार्यक्रम दिनांक 15 एवं 16 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जायेगा. गुरुवार को रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री एवं एसएसपी राकेश रंजन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 15-16 नवंबर को होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा साझा की. डीसी ने बताया कि राज्य सरकार के निदेशानुसार इस वर्ष सिल्वर जुबिली समारोह भव्यता के साथ मनाया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि 15 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल मुख्य अतिथि होंगे एवं सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें हजारों की संख्या में राज्यवासियों के आने की संभावना है. जिला प्रशासन का लोगों से अनुरोध है कि 1:00 बजे से पहले कार्यक्रम स्थल में अपना स्थान ग्रहण कर लें.
ऐतिहासिक झारखण्ड जतरा में शामिल होंगे 4000 कलाकार
डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने बताया कि 16 नवंबर को राज्य सरकार के निदेशानुसार ऐतिहासिक झारखंड जतरा निकाली जाएगी. इसमें राज्यभर से 4000 से अधिक लोक कलाकार, 10 झांकियां और पारंपरिक नृत्य दल शामिल होंगे. यह यात्रा सुबह 10 बजे डोरंडा स्थित जैप-1 परिसर से शुरू होकर राजेन्द्र चौक, कडरू मोड़, सुजाता चौक, मेन रोड, सर्जना चौक, शहीद चौक, कचहरी चौक होते हुए बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान तक जाएगी.
ड्रोन शो और झारखंड सें जुड़े प्रसिद्ध गायिका का लाइव परफॉर्मेंस प्रस्तावित
डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने बताया कि 16 नवंबर की शाम 4-8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसमें झारखंडी लोककला, नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियों के साथ झारखंड से जुड़े प्रसिद्ध गायिका का विशेष परफॉर्मेंस प्रस्तावित है. पहली बार राजधानी में ड्रोन शो भी आयोजित किया जाएगा, जो कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण रहेगा.
विशेष प्रदर्शनी और वॉल पेंटिंग का भी होगा आयोजन
मुख्य कार्यक्रम स्थल मोरहाबादी मैदान में 15-16 नवंबर तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें झारखंड की विरासत और विकास यात्रा की झलक दिखेगी. भगवान बिरसा मुण्डा और दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन को समर्पित विशेष प्रदर्शनी भी आयोजित होगी. वहीं 14 नवंबर को शहर के प्रमुख स्थलों पर पेशेवर कलाकारों द्वारा वॉल पेंटिंग भी बनाई जाएगी, जिसमें झारखंड की परंपरा, संस्कृति और लोकजीवन को उकेरा जाएगा.
डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की जिलावासियों से अपील
डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि यह हम सभी झारखंडवासियों का उत्सव है. राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर हर नागरिक गर्व और उल्लास के साथ शामिल हो, यही हमारी अपील है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी राकेश रंजन सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं भीड प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए शहर में आठ स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जायेगा. वाहन पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थल निर्धारित किए गए हैं. साथ ही नगर निगम की ओर से पेयजल एवं मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी ताकि दर्शकों को असुविधा न हो.
