Patna सिवान में अफराद मोड़ के पास कुख्यात अपराधी हथियार गोली के साथ गोरेयाकोठी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के करपालिया निवासी गिरफ्तार आऱोपी असलम अंसारी के पास से एक देशी कट्टा, दो गोली और चोरी का बाईक पुलिस ने बरामद किया है. असलम अंसारी के विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्जनों से हत्या, लूट, चोरी समेत अन्य मामला दर्ज है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिवान एसपी के के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को गोरेयाकोठी थाना पुलिस टीम गुप्त सूचना के आधार पर अफराद मोड़ के पास छापामारी कर कुख्यात अपराधी असलम अंसारी को गिरफ्तार किया. असलम अंसारी का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध गोरेयाकोठी, नगर और महादेवा थाना में आधा दर्जन मामला दर्ज है.
