Ranchi: हजारीबाग के चरही चौक के पास ट्रेलर में लदे रॉड के ऊपर छिपाकर रखे 9 बोरी डोडा छिलका बरामद पुलिस ने बरामद किया है. वही छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के टाटीबंध थाना क्षेत्र के जरवाय तालाब के पास रहने वाले आरोपी बिरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर से ट्रेलर वाहन (JH02AS-2906), ट्रेलर में लदा 41 एमटी रॉड के ऊपर छिपा कर रखे 9 प्लास्टिक बोरे में 101.4 किग्रा डोडा छिलका और मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.

हजारीबाग एसपी को मिले गुप्त सूचना पर विष्णुगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम एनएच-20 स्थित चरही थाना क्षेत्र के चरही चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान समय करीब 10:40 बजे एक ट्रेलर वाहन (JH02AS-2906) चरही चौक के पास पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा. वाहन का पीछा कर रोक लिया गया. वाहन चालक भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. वाहन की तलाशी लेने पर ट्रेलर में लदे रॉड के ऊपर छिपाकर रखे गए 9 प्लास्टिक बोरी में 101.4 किग्रा डोडा छिलका बरामद किया गया. इस संबंध में चरही थाना (कांड संख्या–103/2025) में मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed