Ranchi: रांची के सिल्ली में श्यामनगर होते गौवंशीय पशु बंगाल ले जा रहे 9 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मौके पर से 58 गौवंशीय पशु भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में ओरमांझी थाना क्षेत्र के इरबा के रहने वाले मो० जमरुद्दीन अंसारी, नेसार असांरी, पिठोरिया थाना क्षेत्र के उलातु निवासी अशफाक खान उर्फ महताब अंसारी, अरमान राय, अमजद खान, आशीष मुण्डा, साजिद राय, अफनान अंसारी और उनजल उराँव का नाम शामिल है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि सिल्ली थाना क्षेत्र के बन्ता हजाम-श्यामनगर होकर करीब 50-60 पशु को तस्कर बंगाल की और ले जा रहे है. इस संबंध में सिल्ली थाना में सनहा दर्ज कर सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल बन्ता हजाम-श्यामनगर जाने वाले कच्ची सड़क का प्रयोग करते हुए ग्राम हजाम टोला जयनगर के टुंगरी मैदान के पास जब पहुँचा तो देखा कि कुछ व्यक्ति करीब 50-60 संख्या में पशु का झुंड बनाकर खेदते हुए ग्राम श्यामनगर होते हुए बंगाल जाने वाले रास्ते की और ले जा रहा है. छापामारी दल 58 पशु (बैल) को जप्त करते हुए पंचायत प्रतिनिधि को जिम्मेनामा पर सौंप दिया. एवं घटनास्थल से नौ पशु तस्करो को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार सभी आरोपी ने अपने-अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किया कि आये दिन पुलिस के दबिश को देखते हुये खेत एवं जंगल के रास्ते का प्रयोग करते हुए बंगाल ले जाकर कसाई को उँचे दामों पर बेच देते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed